सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
लंबे वक्त से दुर्दशा का नमूना बनी नगर की साईं मंदिर—धार की तूनी सड़क के अब दिन बहुरेंगे। इसकी खराब दशा से परेशान क्षेत्रवासियों को सुविधा व राहत मिलेगी। इस सड़क का 66 लाख रुपये की लागत से डामरीकण व सुधारीकरण होगा। बकायदा इस कार्य का शिलान्यास हो चुका है।
साईं मंदिर से धार की तूनी तक सड़क की लंबाई 1.850 किमी है, जो लंबे समय से दुर्दशाग्रस्त है। इसकी खराब दशा के कारण आवाजाही में भारी परेशानी तो है ही, साथ ही बारिश में सड़क का पानी लोगों के घरों में घुसता है। अब इस सड़क का सुधारीकरण व डामरीकरण कार्य 66.31 लाख रुपये की लागत हो रहा है। इसमें निक्षेप मद के तहत भी 19.97 लाख रुपये खर्च होंगे। गत दिवस इस सड़क के कार्य का शिलान्यास विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान व पालिका के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन कर किया।
इस मौके पर श्री चौहान ने कहा कि इस सड़क में जिन जगहों पर मकानों में पानी घुसने व पानी भरने की शिकायत है और लोगों को असुविधा हो रही है, उन जगहों पर सीसी मार्ग बनेगा। इस शिलान्यास के मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह पिलख्वाल, सौरभ वर्मा, अमित साह सहित अन्य लोग मौजूद थे।