Bageshwar News: आस्था के केंद्र को बनाया शराब पीने का अड्डा

—मंदिर में सफाई अभियान से लगा पता
सीएनई रिपोर्टर, गरुड़ (बागेश्वर)
क्षेत्र के प्रसिद्ध कोट भ्रामरी मंदिर परिसर में रेडक्रॉस के सर्वे ट्रेनर प्रमोद जोशी के नेतृत्व में रविवार को सफाई अभियान चलाया गया, मंदिर परिसर में फैले कूड़े को एकत्र कर निस्तारित किया गया। मगर खेदजनक स्थिति ये देखने में आई कि आस्था के इस केंद्र को को भी कुछ लोगों ने शराब पीने का अड्डा बनाया है। इस बात का सबूत सफाई के दौरान मिली शराब की कई खाली बोतलें दे रही थीं।
युवाओं ने मंदिर परिसर और आसपास पड़ी प्लास्टिक की बेकार बोतलों के साथ साथ कूड़े कचरे को इकठ्ठा करके झाड़ियों को साफ किया। इस काम में डंगोली नव युवक मंगल दल के कोषाध्यक्ष सूरज गोस्वामी के साथ—साथ रेडक्रॉस के राजू गोस्वामी और नितेश थापा ने भी पूरा सहयोग दिया। उन्होंने बताया कि सफाई करते समय मंदिर के आसपास से ही स्वयंसेवियों को दो दर्जन से अधिक शराब की खाली बोतले भी मिली। उन्होंने इसे खेदजनक स्थिति बताया। मंदिर में मौजूद पुजारी को जब इसकी जानकारी दी गई, तो उन्होंने बताया कि विवाह समारोह के समय लोग इस प्रकार का कृत्य करते हैं।