HomeAccidentहादसा : रामनगर से मोहान ड्यूटी जा रहे शिक्षकों की कार धनगढ़ी...

हादसा : रामनगर से मोहान ड्यूटी जा रहे शिक्षकों की कार धनगढ़ी नाले में बही

रामनगर अपडेट। यहां रामनगर के धनगढ़ी नाले (रपटे) में एक कार बह गई, कार में चार शिक्षक सवार थे। कार को बहता देख आसपास के लोगों ने नाले में बह रहे शिक्षकों को बहार निकला।

ड्यूटी जा रहे शिक्षकों की कार नाले में बही

मिली जानकारी के मुताबिक, पहाड़ों पर सोमवार को हुई बारिश के कारण कॉर्बेट से सटे हाइवे 309 पर स्थित धनगढ़ी नाला अचानक उफान पर आ गया। मंगलवार सुबह रामनगर से मोहान जा रही शिक्षकों की कार संख्या UK19 A 3215 रपटे/नाले में बह गई। कार को बहता देख आसपास के लोगों ने नाले के तेज बहाव में बह रहे शिक्षकों को बहार निकला। जिससे सभी शिक्षकों की जान बच पाई।

सभी को बचाया गया

रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मंगलवार सुबह आयुषी ग्रोवर निवासी गिरीताल काशीपुर, सुरेश चंद्र जोशी निवासी दुर्गापुरी रामनगर, देवकी रावत निवासी कोटद्वार और विमला शर्मा निवासी टेड़ा रोड रामनगर कार संख्या UK19 A 3215 से मोहान अल्मोड़ा ड्यूटी के लिए जा रहे थे, ये सभी अध्यापक है। जब ये सभी आज सुबह प्रातः 07 बजे के लगभग धनगढ़ी नाले पर पहुंचे तो उनका वाहन रपटे/नाले के तेज बहाव में बह गया। गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों की मदद से चारों शिक्षकों को बचा लिया गया है।

हल्द्वानी शहर में लड़कियों के दो गुटों के बीच जमकर चले डंडे – देखें वायरल वीडियो

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments