चालक की अस्पताल में मौत
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। फलसीमा से धारानौला को आ रही थी एक मारुति एस-प्रेसो (S-PRESSO) कार टिकाना बैंड के पास अचानक असंतुलित होकर करीब 300 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना इतनी भीषण थी की कार के परखच्चे उड़ गए। संयोग से कार चालक करीब 15 मीटर पहले ही कार से छिटक कर गिर गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हवालबाग के ग्राम उडियारी निवासी सुनील आर्या अपनी कार (S-PRESSO) संख्या यूके 01 सी 4290 से धारानौला को आ रहे थे। इसी बीच पालिका के डंपिंग ग्राउंड के पास एक मोड़ पर वाहन असंतुलित हो गया। जिसके बाद कार सीधे करीब 300 फीट गहरी खाई (गधेर) में जा गिरी। यह घटना सुबह करीब 10.30 बजे की है।
संयोग से जिस वक्त कार नीचे गिर रही थी तब खाई से करीब 15 मीटर पहले कार चालक सुनील आर्या बाहर छिटक कर गिर गए। इधर सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। एसडीआरएफ कें इंस्पेक्टर बालम सिंह बजेजी, एसआई राजेशी जोशी सहित पूरी टीम ने यह खतरनाक रेस्क्यू अभियान चलाया। आपदा उपकरणों की मदद से एसडीआरएफ के जवान घायल को मुख्य सड़क मार्ग तक लाए। जहां से उसे 108 के माध्यम से अस्पताल भेज दिया गया।
ऐसे निकली घायल की डिटेल
रेस्क्यू टीम ने सीएनई को बताया कि घटना के बाद इतनी गहरी खाई में उतरना काफी कठिन कार्य था। जिसे बड़ी कुशलता से अंजाम दिया गया। घायल युवक को सुरक्षित मुख्य सड़क मार्ग तक लाया गया। जब कार की दशा देखी तो पूरी टीम हैरान रह गई। इतनी ऊंचाई से गिरने के कारण कार में कुछ भी नहीं बचा था। टीम ने बताया कि कार चालक चूंकी बेहोश था अतएव उसका पता कार में रखे कागजातों से मालूम चला। कार की नंबर प्लेट भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। यही कारण था कि चालक का पता लगाने में कुछ वक्त लग गया। इंस्पेक्टर बालम सिंह ने बताया कि कार चालक सुनील आर्या को रेस्क्यू कर बेस अस्पताल पहुंचा दिया गया था। इसके बावजूद अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
रुद्रपुर : तीन मंजिला इमारत में लगी आग, अंदर फंसे तीन लोगों को बचाया गया