बागेश्वर : अग्निकुंड में 99.33 लाख की लागत से बनेंगे घाट, विधायक, जिपं अध्यक्ष, डीएम ने किया शिलान्यास
बागेश्वर। पर्यटन की दृष्टि से जिले में घाटों का विकास किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री घोषणा के तहत अग्निकुंड में 99.33 लाख की लागत से घाटों का निर्माण होगा। क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास, जिपं अध्यक्ष बसंती देव, नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल व जिलाधिकारी विनीत कुमार ने पूजा अर्चना के साथ योजना का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक दास ने कहा कि जनपद में अवस्थित सूरजकुंड एवं अग्निकुंड पौराणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण धार्मिक स्थान है। उन्होंने कहा कि अग्नकुंड में काफी लंबे समय से क्षेत्रवासियों द्वारा घाट निर्माण कार्य की मांग की जा रही थी, जो आज पूरी हुई। घाटों का सुंदरीकरण होने से यहां पर्यटकों की आमद भी बढ़गी। उन्होंने कहा कि घाट निर्माण के साथ-साथ इस कार्य में चार चेन्जिंग रूम भी बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनपद को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के लिए 52 करोड़ का परपोजल तैयार किया गया है, जिसे जल्द ही स्वीकृति कराने का प्रयास किया जा रहा है। जिलाधिकारी कुमार ने कहा कि इस योजना के तहत 65 मीटर लंबे घाट का निर्माण कार्य किया जाएगा। जिसमें घाट की चौडार्इ 10.60 मीटर तथा घाट में स्टैप्स की संख्या 22 है। चार चेंजिंग रूम बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनपद के सौंदर्यीकरण के लिए कर्इ कार्ययोजना तैयार की गयी है।
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जनपद को 360वीं रैकिंग प्राप्त हुर्इ हैं। इसके साथ ही नमामि गंगे योजना का गठन किया गया है, जिसके तहत 19 करोड़ का प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, ईई सिंचार्इ एके जॉन, सभासद नीमा दफौटी, प्रेम हरडि़या, मोहन उप्रेती, रमेश तिवारी, प्रताप गढिया, शोभा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन खड़क सिंह टगड़िया ने किया।