7 जून से ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में होगा विधानसभा का बजट सत्र
देहरादून। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में विधानसभा का बजट सत्र 7 जून से शुरू होगा। सरकार की ओर से सत्र के लिए 7 से 14 जून तक का प्रस्तावित कार्यक्रम विधानसभा को भेजा गया है।
विधानसभा सचिवालय अब इसे अनुमोदन के लिए राजभवन को भेजेगा। गैरसैंण में बजट सत्र कई मायनों में महत्वपूर्ण रहेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर नेता सदन पहली बार गैरसैंण में किसी सत्र में भाग लेंगे।
यद्यपि, इससे पहले उन्हें चम्पावत उपचुनाव की जंग जीतनी है। उनके पिछले छह माह के कार्यकाल में गैरसैंण में कोई सत्र आयोजित नहीं हुआ था।
पहला सत्र बीती 29 व 30 मार्च को हुआ था देहरादून में
पांचवीं विधानसभा का पहला सत्र बीती 29 व 30 मार्च को देहरादून में हुआ था। इसमें सरकार ने लेखानुदान पारित कराया था। तब माना जा रहा था कि यात्रा सीजन को देखते हुए बजट सत्र देहरादून में होगा, लेकिन अब सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह गैरसैंण में होगा।
शुक्रवार को प्रमुख सचिव विधायी एवं संसदीय कार्य हीरा सिंह बोनाल की ओर से इस बारे में सचिव विधानसभा को पत्र भेजा गया। इसमें बजट सत्र सात जून से गैरसैंण में आहूत करने को कहा गया है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सत्र के लिए सरकार की ओर से प्रस्तावित कार्यक्रम मिलने की पुष्टि की।