Bageshwar News: आरटीआइ से मिला बजट वितरण का हिसाब—किताब और मिली बड़ी असमानता, आंदोलित सदस्यों ने खोली पोल, कहीं लाखों मिले, तो कहीं धेलाभर भी नहीं, आंदोलन जारी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिला पंचायत में अनियमितताओं की जांच को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष समेत नौ सदस्य मंगलवार को भी धरने पर अडिग रहे। उन्होंने कहा…


सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला पंचायत में अनियमितताओं की जांच को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष समेत नौ सदस्य मंगलवार को भी धरने पर अडिग रहे। उन्होंने कहा कि आरटीआइ के तहत मांगी गई सूचना से बजट वितरण का जो आंकड़ा सामने आया है, वह चौंकाने वाला है। किसी जिला पंचायत क्षेत्र 35 लाख रुपये तक मिले हैं, तो किसी को धेला भर भी नहीं।उन्होंने कहा कि वह जांच के बाद ही आंदोलन से उठने वाले हैं।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार के नेतृत्व में पिछले 24 दिनों से जिला पंचायत परिसर पर जिपं के नौ सदस्यों का धरना जारी है। जिपं सदस्य सुरेंद्र सिंह खेतवाल ने कहा कि आरटीआइ के तहत क्षेत्र पंचायत क्षेत्रों को विकास की धनराशि वितरण की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि यह चौंकाने वाली है। 17 क्षेत्र पंचायतों को विकास कार्यों की धनराशि वितरित की गई है।

उत्तराखंड (बड़ी खबर) : सरकार का बड़ा फैसला, इस साल भी कांवड़ यात्रा रद्द

जिसमें काफी असमानता है जिसमे जिला पंचायत अध्यक्ष के क्षेत्र वाछम में 35,12054 रुपये, जिला पंचायत क्षेत्र में सर्वाधिक धनराशि दी गयी है। जबकि सबसे कम जिला पंचायत क्षेत्र शामा को 3,50000 रुपये दिये गए। दो जिला पंचायत क्षेत्र ऐसे है जिनमें एक भी पैसा नहीं दिया गया है। जो सरकारी सरकारी धन की बंदरबांट हुई है। उन्होंने कहा कि वह इसी बात का लेकर आंदोलित हैं। जिला पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच होने तक आंदोलित रहेंगे। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

जिपं सदस्य शामा हरीश ऐठानी ने कहा कि जब तक बजट आवंटन में मनमर्जी समाप्त नहीं होगी वह आंदोलन जारी रखेंगे।विकास विरोधी अध्यक्ष की मंशा आम जन तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा शासन-प्रशासन जनप्रतिनिधियों की मांगों को लेकर कतई संवेदनशील नहीं है। कहा यदि जिला पंचायत की अनियमितताओं की जांच नहीं हुई तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। इस दौरान गोपा धपोला, पूजा आर्या, रूपा कोरंगा, वंदना ऐठानी, रेखा देवी आदि मौजूद थे।

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के तीन जनसंपर्क अधिकारी नियुक्त, आदेश जारी

इस क्षेत्र को मिली इतनी राशि
1- वाछम — 35.12 लाख
2-असौ — 9.50 लाख
3-करासीबूंगा — 10.75 लाख
4-तोली — 21.15 लाख
5-सिंमगडी — 9.25 लाख
6-पिंगलो — 7.75 लाख
7-अन्ना — 15.75 लाख
8-जेठाई — 6.65 लाख
9-शामा — 3.50 लाख
10-नान कन्यालीकोट— 7.75 लाख
11-बड़ेत — 16.16 लाख
12-कौसानी — 9.00 लाख
13-चौरा — 12.00 लाख
14-सात — 6.75 लाख
15-भकूनखोला — 11.81 लाख
16-सिमकूना — 7.21 लाख
17-मन्यूडा — 3.00 लाख
18-नगर पंचायत कपकोट — 3.00 लाख
19-भैरुचौबट्टा — शून्य
20-वज्यूला — शून्य

अन्य खबरें

Uttarakhand Corona Update : आज चार जिलों में एक भी केस नहीं, 44 नए मामले

हल्द्वानी : जिलाधिकारी गर्ब्याल ने जारी की 20 जुलाई तक लागू कोविड कर्फ्यू की SOP

Uttarakhand : वन दरोगा भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी, ऐसे करें डाउनलोड

BIG BREAKING: बैजनाथ का युवक बुलट समेत चमोली के लोल्टी गधेरे में बहा और मौत, थराली से आ रहा था गरुड़


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *