सीएनई रिपोर्टर। नदी किनारे खुदाई कर बनाये गये तालाब में डूबन से एक 17 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। वह अपने एक दोस्त के साथ यहां नहाने आया था, लेकिन यह हादसा हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दु:खद हादसा देहरादून के छिद्दरवाला में हुआ है। यहां नदी में खुदाई के दौरान बनाये गये एक तालाब में 17 साल का बालक डूब गया। बताया जा रहा है कि गत दिवस छिद्दरवाला निवासी रंजीत सिंह का पुत्र कमल सिंह अपने एक दोस्त के साथ सोंग नदी में बने तालाब में नहाने आया था।
नहाने के दौरान रंजीत अचानक पानी में डूब गया। रंजीत को डूबता देख उसके दोस्त ने शोर मचाया।आस-पास के लोग मदद को आये और रंजीत को तालाब से बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गयी। रंजीत को एम्स ऋषिकेश ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
भरभरा कर गिर गई पहाड़ी, फिर क्या हुआ, पढिये खबर