बागेश्वरः दूसरे दिन भी पंपों पर पड़े छापे, पंप मालिक पर अर्थदंड

मानक के अनुसार व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखने की हिदायत सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः यहां पेट्रोल पंपों पर छापेमारी दूसरे दिन भी जारी रही। एक पंप पर हवा,…

दूसरे दिन भी पंपों पर पड़े छापे, पंप मालिक पर अर्थदंड

मानक के अनुसार व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखने की हिदायत

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः यहां पेट्रोल पंपों पर छापेमारी दूसरे दिन भी जारी रही। एक पंप पर हवा, पानी और शौचालय पर ताले लगे मिले। आरोपित पंप मालिक पर अर्थदंड लगाया गया। औचक निरीक्षण से पंप आपरेटरों में हड़कंप मचा हुआ है।

जिलाधिकारी अनुराधा पाल के निर्देश पर पेट्रोल पंपों पर छापेमारी दूसरी दिन भी जारी रही। जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन ने बताया कि पंप पर तेल की उपलब्धता, गुणवत्ता, महिला-पुरुष प्रसाधन, स्वच्छता, पीने का स्वच्छ जल और वाहनों के लिए हवा मशीन की जांच की गई। जय अंबे आयल्स पर महिला प्रशाधन की व्यवस्था नहीं है। पीने का पानी भी नहीं है। पंप स्वामी को अर्थदंड से आरोपित किया गया है। 15 दिन के भीतर पानी, महिला प्रसाधन की व्यवस्था करने और हवा मशीन का ताला खुलवाने के निर्देश दिए गए हैं।

परिहार फिलिंग स्टेशन द्यांगण, कोहली फिलिंग स्टेशन कांडाधार, बालाजी फ्यूल्स फल्टनियां पुरुष-महिला प्रसाधन, पानी और हवा मशीन नहीं पाई गई। अशोका फिलिंग स्टेशन पर पीने का पानी था। हवा मशीन तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए। बागनाथ फ्यूलस बिलौना पर प्रसाधन पर स्वच्छता और पानी की व्यवस्था बनाने को कहा गया। डीजल ओर पेट्रोल की जांच की गई और गुणवत्ता मिली। पर्यटन सीजन में पर्याप्त ईंधन भंडारण के निर्देश दिए गए। इस दौरान पूर्ति निरीक्षक रवींद्र कुमार बिष्ट, परविंद नेगी, प्रकाश कांडपाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *