हल्द्वानी। इस वर्ष सर्दियों के मौसम में नैनीताल के एक नाले में मिली नवजात बच्ची के पिता का पता चल गया है। उसकी नाबालिग मां ने पहले अपने ही रिश्तेदार नाबालिग लड़के को बच्ची का पिता बताया था, लेकिन उसने आरोप लगने के बाद आत्महत्या कर ली थी। अब पुलिस ने डीएनए टेस्ट के आधार पर बच्ची के जैविक पिता का पता लगाने के बाद उसे गिरफ्तार भी कर लिया है। उसने अपने अपराध स्वीकार भी कर लिया है।
हम आपको बता दें कि इस वर्ष फरवरी माह में नगर के स्टाफ हाउस-सात नंबर के हनुमान मंदिर क्षेत्र में नाले में एक नवजात बच्ची मिली थी। बाद में बच्ची की मां और उसकी नानी भी सामने आई। पुलिस को बच्ची की नाबालिग मां ने अपने रिश्तेदार का नाम ही बच्ची के पिता के तौर पर बताा था। यह नाबालिग रिश्ते का भाई इस आरोप से इतना खिन्न हुआ कि उसने कुछ समय बाद आत्महत्या कर ली। तब से ही पुलिस बच्ची के जैविक पिता की तलाश कर रही थी। अब डीएनए की रिपोर्ट के बाद साफ हुआ कि बच्ची का पिता कोई और नहीं उसकी नाबालिग मां का जीजा ही था। आरोपी जीजा का नाम धनी राम है। वह अपनी ससुराल के पास ही रहता था। 25 वर्षीय धनीराम अपनी ससुराल आया जाया करता था। धनीराम एक बच्चे का पिता है। पुलिस के अनुसार उसने अपना जुर्म भी कबूल भी कर लिया है।
ब्रेकिंग न्यूज : मिल गया नैनीताल में नाली में मिली नवजात बच्ची का पिता, जीजा ने ही नाबालिग साली से बनाए थे रिश्ते, गिरफ्तार
RELATED ARTICLES