अल्मोड़ा: महिलाओं के भजनों और बच्चों के नृत्य से माहौल कृष्णमय

👉 दुर्गा मंदिर दुगालखोला में जन्माष्टमी कार्यक्रमों का आगाज सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति दुगालखोला के सौजन्य से दुर्गा मंदिर दुगालखोला में…

महिलाओं के भजनों और बच्चों के नृत्य से माहौल कृष्णमय

👉 दुर्गा मंदिर दुगालखोला में जन्माष्टमी कार्यक्रमों का आगाज

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति दुगालखोला के सौजन्य से दुर्गा मंदिर दुगालखोला में आज से जन्माष्टमी के 05 दिवसीय कार्यक्रमों का आगाज हो गया है। जिसका शुभारंभ विधायक मनोज तिवारी एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया और राधा—कृष्ण की मूर्ति का अनावरण किया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार पहले दिन आज महिला मंडली ने भजन—कीर्तन प्रस्तुत किए और बच्चों ने राधा—कृष्ण के रुप में सजधज कर नृत्य प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रथम प्रस्तुति सैनिक कालौनी मालगांव की महिलाओं ने दी जबकि प्रस्तुति अफसर कालौनी की महिला टीम ने दी। इसके अलावा ब​च्चे आकर्षक वेशभूषा में राधा—कृष्ण व गोपियों के रूप में सजे और उन्होंने गीत व नृत्य की सुन्दर प्रस्तुतियां दीं। सभी उनकी प्रस्तुतियों की प्रशंसा की। मालगांव की टीम में प्रमुख रुप से खष्ठी राठौर, शीला लटवाल, दीपा छिम्वाल, पुष्पा रौतेला, रेखा बिष्ट, बिमला बिष्ट, पुष्पा असवाल, सावित्री पपोला, चन्द्रा ऐरी और आफिसर्स कालौनी की टीम में किरन राना, दीपा वर्मा, ममता वर्मा, माया वर्मा, पारो रावत, नेहा नेगी, सावित्री नेगी, गीता थापा, गीता पवार, आशा थापा, मीना गुरुंग आदि शामिल रहीं। इस अवसर पर मुख्य रूप से रीता दुर्गापाल, चन्द्रमणी भट्ट, घनश्याम गुरुरानी, आशा रावत, दयाकृष्ण काण्डपाल समेत कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ‘गुड्डू’ व प्रताप सिंह सत्याल आदि कई लोग मौजूद रहे।
ऐसे ​होंगे 05 दिनी कार्यक्रम

समिति की अध्यक्ष रीता दुर्गापाल ने बताया कि 01 सितंबर से 03 सितंबर 2023 तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से महिला टीमों द्वारा भजन प्रस्तुति की जाएगी और बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत होंगे।04 सितंबर जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य व विधिवत उद्घाटन होगा और इसी दिन अपराह्न 04 बजे से दुगालखोला में राधा—कृष्ण की आकर्षक झांकी निकाली जाएगी। 05 सितंबर को अपराह्न 4 बजे से पुरस्कार वितरण व भंडारा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *