सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिलांतर्गत पुलिस व उड़नदस्ता टीम ने संयुक्त रूप से बिना कागजात ले जाई जा रही 02.16 लाख रुपये की रकम सीज की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. मंजूनाथ टीसी के सख्त निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में आगामी चुनाव के दृष्टिगत पुलिस टीम तथा उड़नदस्ता टीम द्वारा आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन व विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर चुनाव को प्रभावित करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
जिले के चौखुटिया थाना अंतर्गत एफएसटी टीम चौखुटिया ने मासी रोड जेठुआ पर प्राईमरी स्कूल के पास टाटा टियागो कार संख्या UK 04W-0620 को चैक करने पर वाहन में सवार संजय मित्तल पुत्र सुभाष चन्द्र मित्तल तथा यश मित्तल पुत्र संजय मित्तल निवासीगण रानीखेत रोड रामनगर के कब्जे से दो लाख सोलह हजार पांच सौ (2,16,500) रुपये की नगदी बरामद की। राज्य में आचार संहित प्रभावी होने के कारण इतनी अधिक मात्रा में नकद धनराशि रखने व ले जाने पर कार्यवाही करते हुए टीम ने पूरी धनराशि सीज कर जरूरी कार्यवाही की। उनके पास इस धनराशि से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं मिले।
थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महन्त ने बताया कि पूछताछ में उक्त दोनों व्यक्तियों ने बताया कि वे चौखुटिया के स्थानीय व्यापारियों से पेमेंट ला रहा थे। बरामदगी टीम में एफएसटी टीम के मजिस्ट्रेट रमेश चन्द्र पाण्डे, एसआई देवेन्द्र सिंह राणा, दीपक कुमार, होमगार्ड बलवन्त, वीडियोग्राफर हिमांशु व चालक गिरीश चन्द्र आदि शामिल थे।