अल्मोड़ा: विकसित भारत के संकल्प को साकार करना ही लक्ष्य—पिलख्वाल

👉 भैसियाछाना में बहुउद्देश्यीय शिविर में बतौर मुख्य अतिथि बोले पूर्व दर्जा राज्यमंत्री सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज जिले के…

विकसित भारत के संकल्प को साकार करना ही लक्ष्य—पिलख्वाल

👉 भैसियाछाना में बहुउद्देश्यीय शिविर में बतौर मुख्य अतिथि बोले पूर्व दर्जा राज्यमंत्री

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज जिले के भैसियाछाना में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित लगा। जिसमें करीब ही क्षेत्र के लोगों को कई सुविधाएं मिली और योजनाओं का लाभ मिला। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गोविंद पिलख्वाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है और इसी संकल्प को साकार करने के लिए सरकार काम कर रही है।

शिविर का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गोविंद पिलख्वाल ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिए राज्य व केंद्र सरकार लगातार भरसक प्रयत्न में जुटी हैं। उन्होंने कहा मोदी सरकार के रहते उत्तराखंड की प्रगति और जनकल्याणकारी योजनाओं का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को मिले, इसी मंशा से विकसित भारत संकल्प यात्रा चल रही है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है।

भाजपा के मंडल अध्यक्ष मंगल सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों से आग्रह किया कि योजनाओं के लाभ से हर पात्र व्यक्ति को आच्छादित करें। कार्यक्रम का संचालन खंड विकास अधिकारी तारा मेहरा ने किया। शिविर में जिला मिडिया प्रभारी राजेन्द्र बिष्ट, महामंत्री शंकर कुमैया, दिवान सिंह मेहता, बंशी महाराज, संतोष राम, सहायक समाज कल्याण अधिकारी रवि कोहली, पशु चिकित्सा अधिकारी डा. दीपक मेहरा व विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा लाभार्थी शामिल रहे। इस मौके पर विभागों ने अपने स्टाल लगाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *