HomeUttarakhandNainitalउपलब्धि : शत प्रतिशत रहा वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का रिजल्ट

उपलब्धि : शत प्रतिशत रहा वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का रिजल्ट

हाईस्कूल में कुशाग्र भट्ट, इंटर में प्रत्यूष पांडे ने किया टॉप

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के हाईस्कूल और इंटर के परीक्षा परिणाम घोषित होते ही हल्द्वानी के वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हर्ष की लहर दौड़ गई। विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। 10वीं में कुशाग्र भट्ट तथा 12वीं में प्रत्यूष पांडे ने विद्यालय टॉप किया।

Vendy Sr. Sec. School Haldwani CBSE Result 2025 :

हाईस्कूल रिजल्ट

10वीं का परीक्षाफल इस बार शत प्रतिशत रहा। जिसमें कुशाग्र भट्ट ने 96% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि दिव्यांश सनवाल 95% अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा महक भट्ट 91.2% अंक प्राप्त कर तृतीय रहे। विद्यालय की छात्रा चारु कन्याल ने 90% अंक अर्जित कर चतुर्थ एवं यथार्थ हरबोला ने 89% अंक के साथ पंचम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।

12वीं का परीक्षा परिणाम

कक्षा 12वीं में विद्यालय का परीक्षाफल भी उत्कृष्ट रहा। जिसमें विद्यालय की छात्र प्रत्यूष पांडे 96% अंक प्राप्त कर विज्ञान संकाय एवं विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। गुनमय चुफाल ने 95% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया, वहीं आकांक्षा लवेशाली ने 93.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।

विद्यालय की प्रबन्धक डॉ विकल बवाड़ी प्रधानाचार्या डॉ भावना बवाड़ी ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके उत्तकृष्ट प्रदर्शन पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments