Almora Breaking: दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

🟣 राजस्व क्षेत्र का मामला, रेगुलर पुलिस के पास विवेचना सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा जिले के रानीखेत थाना पुलिस ने दुष्कर्म के एक मामले के आरोपी…

🟣 राजस्व क्षेत्र का मामला, रेगुलर पुलिस के पास विवेचना

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

जिले के रानीखेत थाना पुलिस ने दुष्कर्म के एक मामले के आरोपी को हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया है। पॉक्सो एक्ट का यह मामला राजस्व क्षेत्र का है, लेकिन मामला गंभीर प्रकृति का होने के कारण इसकी विवेचना रेगुलर पुलिस को सौंपी गई।

गत 03 अक्टूबर 2022 को एक पीड़िता ने अल्मोड़ा जिले के राजस्व क्षेत्र गोविन्दपुर तारामण्डल में धारा 354 भादवि, 66 आईटी एक्ट व 7/8 पोक्सो अधिनियम के तहत एबी प्रेमनाथ के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया। मामला गम्भीर प्रवृत्ति का होने के कारण इसकी विवेचना राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित हुई। इसके बाद एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने इसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक रानीखेत नासिर हुसैन को सौंपी और आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया। इसके बाद सीओ रानीखेत के नेतृत्व में विवेचनाधिकारी द्वारा टीम गठित की और इस टीम ने पीड़ित पक्ष के बयान व साक्ष्यों के आधार पर गत मंगलवार की रात आरोपी एबी प्रेमनाथ को हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि विवेचना हाथ आने के 04 घंटे के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। अब आरोपी के खिलाफ धारा 376, 511 व 506 भादवि की बढ़ोतरी भी की है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नासिर हुसैन, वरिष्ठ उप निरीक्षक सुनील बिष्ट, आरक्षी जितेंद्र व महिला कांस्टेबिल रितु कोरंगा शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *