सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
थाना वनभूलपुरा पुलिस ने गौकशी करके मीट बेचने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। गौकशी का आरोपी मीटी व्यवसायी है तथा पहले भी दो बार गौ हत्या के आरोप में जेल जा चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वनभूलपुरा क्षेत्र में गाय की हत्या कर उसका मीट बेचे जाने पर अज्ञात के खिलाफ गत 01 जन को धारा 3/5/11(1) उत्तराखण्ड गौ वंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
उत्तराखंड : घर से लापता हुए युवक की जंगल में मिली लाश, मौत से पहले परिजनों को किया था Video Call
थानध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर के माध्यम से मिली सूचना के आधार पर एक आरोपी को छोटी रोड, चैनलगेट, इन्द्रानगर, थाना बनभूलुरा से आज शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में ने बताया गया कि उसकी उत्तर उजाला कार्याल के पास मीट की दूकान है।आजकल लॉकडाउन होने के कारण धन्धा कम चल रहा था और खर्चा बढ़ गया। इस बीच 30 मई को रात्रि में एक गाय गफूर बस्ती के पीछे रेलवे पटरी पर घूम रही थी।
रात का वक्त था तथा आस—पास कोई नही था। झुग्गियों में लोग सो रहे थे तथा सुनसानी थी। इसका फायदा उठा उसने अपने एक दोस्त जो पूर्व में इसी प्रकरण में जेल जा चुका है तथा एक अन्य साथी को बुलाया।
इसके बाद वह गाय को हांकते हुये गफूर बस्ती स्थित एक डेयरी में ले गये। जहां इन तीनों ने मिलकर गाय को काटा तथा मीट को बराबर-बराबर बांट लिया। तीनों ने पुलिस के डर के कारण मीट को सुबह ही सस्ते दामो में बेच दिया था। गिरफ्तार हुआ आरोपी पूर्व में भी गौकशी के मामलों में जेल जा चुका है।
हल्द्वानी पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शराब तस्कर, सट्टा एजेंट भी गिरफ्तार
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा प्रमोद पाठक, उनि दीवान सिंह बिष्ट, कानि अमनदीप सिंह तथा कानि इमदाद हुसैन शामिल थे
हल्द्वानी : वनभूलपुरा पुलिस के हत्थे चढ़ा गौकशी का आरोपी, पहले जा चुका है जेल, अन्य की तलाश
हल्द्वानी : सेवानिवृत्त शिक्षक का पर्स ले उड़े टप्पेबाज, चौकी पुलिस को दर्ज की शिकायत
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : आज 892 नए केस, 43 मरीजों की मौत, चार हजार से अधिक ने जीती जंग
5 जी पर जूही चावला की छिछालेदार, दिल्ली हाईकोर्ट ने की याचिका ख़ारिज, ठोका 20 लाख का जुर्माना
Uttarakhand Breaking : पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने घर में फांसी लगाकर दे दी जान