—एसएसपी की दरियादिली से मिली सुविधा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पुलिस लाइन अल्मोड़ा में चल रही पुलिस व फायरमैन के आरक्षी पदों की भर्ती प्रक्रिया में सैकड़ों युवक—युवतियां हिस्सा ले रही हैं। जहां एसएसपी प्रदीप कुमार राय की देखरेख में पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है और भर्ती प्रक्रिया की हर स्पर्धा कैमरों में कैद हो रही है। इसके अलावा एसएसपी ने दरियादिली दिखाते हुए युवाओं के लिए जरूरी व्यवस्था भी की है।
उमसभरी गर्मी के बीच भर्ती में आ रहे युवाओं को परेशानी नहीं होने पाए, इसके लिए एसएसपी ने मानवीय दृष्टिकोण का भी पूरा ध्यान रखा है। उन्होंने धूप से बचाव के लिए युवाओं के लिए तंबू लगाए हैं और पेयजल की उचित व्यवस्था के लिए प्याउ लगाए हैं, तो महिला व पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अलग—अलग शौचालयों का इंतजाम किया है। वहीं यदि कोई अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान चोटिल होता है, तो उसके लिए प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की है। इस व्यवस्था से अभ्यर्थी खुश हैं।
इतना ही नहीं भर्ती प्रक्रिया को निपटाने में लगे पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए जलपान एवं भोजन की व्यवस्था भी पुख्ता है। एसएसपी का कहना है कि तनावमुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने के लिए ये व्यवस्थाएं जरूरी हैं, ताकि किसी को भी किसी असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।