Bageshwar News: बिलौना में खुली अस्थाई पुलिस चौकी, एसपी ने किया उद्घाटन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जनपद की कानून व्यवस्था दुरुस्त करने एवं आमजन को सुरक्षा व सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर से सटे बिलौना में अस्थाई पुलिस चौकी खोल दी गयी है। जिसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक ने रिबन काट कर किया।
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बिलौना में नई पुलिस चौकी का आज शुभारंभ कर दिया हैं। जिसमें उप निरीक्षक लोकेश रावत का बिलौना का चौकी इंचार्ज बनाया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनपद में नगर क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी यातायात, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा आपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने के उद्वेश्य से स्थानीय जनता की मांग पर अस्थाई पुलिस चौकी का खोली गई है। अस्थाई पुलिस चौकी में प्रभारी उप निरीक्षक लोकेश रावत अन्य 05 पुलिस कर्मी तैनात किये गये है। उद्घाटन के मौके पर पुलिस उपाधीक्षक विपिन चन्द्र पंत, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीआर वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक अजय कुमार तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी व स्थानीय लोग मौजूद थे।
उत्तराखंड में 1 जुलाई से खुल सकते हैं स्कूल, शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत