HomeCovid-19किच्छा न्यूज : तहसीलदार ने दी तहसील में प्रदर्शन करने वाले कांग्रेसी...

किच्छा न्यूज : तहसीलदार ने दी तहसील में प्रदर्शन करने वाले कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ तहरीर, कांग्रेसी बोले- दबाई नहीं जा सकती आवाज

क्रिएटिव न्यूज एक्सप्रेस ब्यूरो

किच्छा । तहसीलदार महेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा लॉक डाउन के दौरान तहसील में धरना प्रदर्शन किए जाने के मामले में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा तथा अखिल भारतीय राहुल गांधी यूथ बिग्रेड के पूर्व प्रदेश सचिव बंटी पपनेजा सहित दर्जनों लोगों के खिलाफ लॉक डाउन का उल्लंघन किए जाने की कोतवाली पुलिस को तहरीर दिए जाने की कांग्रेसियों ने कड़े शब्दों में निंदा की है । कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष के दबाव में कांग्रेसियों की जनहित की आवाज को दबाने का प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद वे लोग तहसील प्रशासन को राहत सामग्री वितरण में धांधली की शिकायत करने गए थे, परंतु प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने से यह साफ प्रतीत हो रहा है कि तहसील प्रशासन सत्ता पक्ष के दबाव में काम कर रहा है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments