टिहरी : यहां दोस्त के घर गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

देवप्रयाग। टिहरी जिले के ब्लॉक मुख्यालय हिंडोलाखाल में अपने दोस्त के घर गये युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोस्त के घर बेहोश…

Nainital: Decomposed body found in the forest

देवप्रयाग। टिहरी जिले के ब्लॉक मुख्यालय हिंडोलाखाल में अपने दोस्त के घर गये युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोस्त के घर बेहोश होने पर स्वजन युवक को सीएचसी हिंडोलाखाल में ले गये। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार हिंडोला खाल निवासी 23 वर्षीय तुषार बागड़ी पुत्र वीरेंद्र बागड़ी बीती सोमवार शाम को पास में ही रह रहे अपने दोस्त के घर गया था। रात में दोस्त द्वारा परिजनों को तुषार की अचानक तबीयत खराब होने की सूचना दी गई।

तुषार को बेहोश मानते उसके पिता उसे सीएचसी हिंडोलाखाल लाए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले को संदिग्ध मानते सीएचसी प्रशासन द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। इस संबंध में थाना प्रभारी बलदेव कंडियाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम में शव पर किसी चोट आदि के निशान नहीं मिले हैं। ऐसे में खून के नमूने व बिसरा जांच को लिए गए। घटना के कुछ समय पहले ही तुषार युवक का परिवार शादी में देहरादून से लौटा था। तुषार की मां सुशीला बागड़ी पूर्व में क्षेत्र पंचायत सदस्य रही थी, जबकि पिता वीरेंद्र बागड़ी शिक्षक हैं। थाना प्रभारी बलदेव कंडियाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद घटना का पता चल पाएगा। अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई।

हिमाचल प्रदेश : पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, सात मजदूरों की मौत – प्रधानमंत्री ने जताया दुःख

हादसों का दिन – अब ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर खाई में गिरी कार, दो की मौत, दो घायल

राष्ट्रपति-मोदी ने चंपावत दुर्घटना पर जताया शोक, अनुग्रह राशि देने की घोषणा

One Reply to “टिहरी : यहां दोस्त के घर गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *