सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: गत दिनों सूर्यकुंड के समीप से नदी में बहे किशोर की खोजबीन अभी जारी है। एसडीआरएफ तथा फायर की टीमों ने सरयू नदी को पगना तक छान मारा है। अभी तक उन्हें सफलता नहीं मिल सकी है। इसके अलावा सरयू संगम से बह गए व्यापारी का भी अता-पता नहीं है। दोनों परिवारों के स्वजन उनके मिलने का इंतजार कर रहे हैं।
चार दिन पूर्व सूरजकुंड के समीप अपने साथियों के साथ नहाने आया 14 वर्षीय किशोरी शुभम पुत्र संतोष कुमार अभी तक नहीं मिल सका है। वह कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल में नवीें का छात्र था। घटना के बाद किशोर की माता का रो-रोकर बुरा हाल है। स्वजन ने बताया कि घटना से पहले वह अपने लिए नए जूते भी लाया था। उन्हें घर रख गया तथा फोन पर अपनी मां को कोचिंग जाने की बात कर चला गया। सरयू नदी में स्नान करते समय वह बह गया। इधर, तहसील रोड निवासी राजू वर्मा का भी अभी तक सुराग नहीं लग सका है। शनिवार को दमकल, एसडीआरएफ की टीमों ने सरयू नदी को खंगाला। इधर, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी ने बताया कि रेस्क्यू लगातार चल रहा है।