HomeUttarakhandBageshwarBageshwar: मथुरा से पहुंची टीम, पहले दिन पकड़े 40 बंदर

Bageshwar: मथुरा से पहुंची टीम, पहले दिन पकड़े 40 बंदर

— कटखने बंदरों से निजात दिलाने की चल पड़ी कवायद

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
नगर समेत कौसानी, कपकोट, गरुड़ तथा अन्य क्षेत्र के लोगों को अब कटखने बंदरों के आतंक से निजात मिलेगी। इसके लिए वन विभाग ने कमर कस ली है। मथुरा से बंदर पकड़ने वाली टीम ने यहां पहुंचकर बंदरों को पकड़ने का काम शुरू कर दिया है। पहले दिन 40 बंदर पकड़े गए। अब इन बंदरों को रेस्क्यू सेंटर अल्मोड़ा भेजा जाएगा।

मालूम हो कि जिला मुख्यालय समेत कौसानी, कपकोट में कटखने बंदरों का आतंक बना हुआ है। यह बंदर दिनदहाड़े कई लोगों को जख्मी कर चुके हैं। कौसानी में सबसे अधिक खतरा बना हुआ है। यहां पर्यटक बदरों से परेशान हैं। होटलों के कमरों में जाकर बंदर उनके बैग आदि फाड़ रहे हैं। गत दिनों वहां कौसानी महोत्सव आयोजित हुआ। वहां भी बंदरों का साया बना रहा। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद वन विभाग ने संवेदनशील स्थानों से बंदर पकड़ने के लिए मथुरा से एक टीम बुलाई है। इस टीम ने शुक्रवार से बंदरों को पकड़ने का काम शुरू कर दिया है। वन क्षेत्राधिकारी एसएस करायत ने बताया कि पहले दिन टीम ने 40 बंदरों को पकड़ा है। टीम 15 दिन तक जिले में रहेगी। जिला मुख्यालय के अलावा कपकोट, कांडा, कौसानी व गरुड़ में भी टीम भेजी जाएगी। पकड़े गए बंदरों को अल्मोड़ा रेस्क्यू सेंटर भेजकर बंध्याकरण किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments