Breaking NewsCNE SpecialCovid-19NainitalUdham Singh NagarUttarakhand
लालकुआं ब्रेकिंग : बाजपुर के कोरोना संक्रमित का हल्दूचौड़ कनेक्शन सामने आने से खलबली, सोयाबीन फैक्ट्री पहुंची विभागीय अधिकारियों की टीम, हो रही मेडिकल जांच
हेम जोशी
लालकुआं। कोरोना संक्रमित बाजपुर के राजीव नगर के ट्रक परिचालक का नानकमत्ता के बाद अब लालकुआं कनेक्शन सामने आया है। दरअसल वह नानकमत्ता जाने से पहले ट्रक के साथ हल्दूचौड़ की सोयाबीन फैक्ट्री अनाज लेकर आया था। यह जानकारी मिलने के बाद नैनीताल प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। उक्त वाहन परिचालक व्यक्ति का हल्दुचौड़ से सम्पर्क का पता चलने पर स्वास्थ्य महकमा आया अलर्ट मोड पर आ गया। 24 तारीख को सोयाबीन फैक्ट्री में आने वाले सभी लोगों को क्वारनटाइन करने की कवायद शुरू कर दी गई है। मेडिकल की टीम ने सभी का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया है। खुफिया विभाग से लेकर पुलिस व स्वास्थ्य कर्मी मौके पर ही मौजूद हैं।
लेटेस्ट ख़बर के लिए जुड़िये हमारें व्हाट्सएप्प ग्रुप से,
https://chat.whatsapp.com/
DgdwsJJqlSTGKfpD5GJ6vb