AlmoraUttarakhand

Almora News: दो विधानसभाओं के 1192 कार्मिकों ने ली तालीम

— दो पालियों में लिया सैद्धांतिक व ईवीएम प्रशिक्षण
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के जिले में सुचारू संपादन के लिए मंगलवार को दो विधानसभा क्षेत्रों द्वाराहाट एवं जागेश्वर के पीठासीन अधिकारियों, प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारियों को उदयशंकर नाट्य अकादमी एवं एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में दो पालियों में सैद्धांतिक एवं ईवीएम प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें कुल 1192 कार्मिकों ने यह प्रशिक्षण लिया।
प्रशिक्षण में कार्मिकों को मॉकपोल से लेकर मतदान के प्रारंभ व समाप्ति तक के निर्वाचन कार्याें तथा मतदान की गोपनीयता के संबंध में जरूरी सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। दो-दो पालियों में मतदान कार्मिकों को ईवीएम व वीवीपैट का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिको को विभिन्न प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन व ऑफ करने व सील करने के साथ ही बी.यू., सी.यू. तथा वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही मास्टर ट्रेनरों ने मतदान के लिए सामग्री प्राप्त करने के ढंग, मतदान से पूर्व बूथ पर होने वाली कार्यवाही के बारे में बताया।

प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे ने सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन में किसी भी गलती की कोई गुंजाइश नहीं होती है। इसके लिए यह जरूरी है कि प्रशिक्षण सही ढंग से ग्रहण किया जाए, ताकि निर्वाचन को कुशलता के साथ संपादित किया जा सके। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग से जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी ठीक ढंग से प्राप्त कर लें और सभी अधिकारी निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित करने के लिए आपसी समन्वय व टीम भावना से कार्य करें। इस बीच मास्टर ट्रेनरों ने कहा कि सभी कार्मिक अपने कार्यों व दायित्वों में पूर्ण दक्षता हासिल करें, ताकि मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होने पाए। उन्होंने सभी कार्मिको को पूरी निष्पक्षता, पारदर्शिता से आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने एवं नियमानुसार निर्वाचन सम्पन्न कराने को कहा। उन्होंने कहा पीठासीन अधिकारी, पीठासीन डायरी का भली-भॉति अध्ययन कर लें। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन अवश्य किया जाए।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अपर आयुक्त कुमाऊं प्रकाश चन्द्र, नोडल अधिकारी प्रशिक्षण मुख्य शिक्षाधिकारी सुभाष चन्द्र भट्ट, नोडल अधिकारी ईवीएम केएन तिवारी, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक सत्यनारायण, मास्टर ट्रेनर डा. कपिल नयाल, विनोद राठौर, बीना वर्मा, राजेश बिष्ट, हेम जोशी, सवित जनौटी, आशुतोष सहित पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी व अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती
News Hub