चमोली। चमोली के देवाल विकासखण्ड के खेता मोटरमार्ग पर तलोर गांव के पास एक टैक्सी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन अनियंत्रित होकर 100 मीटर नीचे खाई में गिर गया। दुर्घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल में उपचार के लिए भेजा गया।
जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा, दो घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।