
हल्द्वानी| मदन सिंह ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है, उन्होंने एटीएम में मिले दस हजार रूपए बैंक में जमा करवा दिए।
दरअसल, मदन सिंह यूनियन बैंक की मुख्य शाखा हल्द्वानी में सशत्र प्रहरी के रूप में तैनात है, शनिवार को मदन सिंह को बैंक के ई लॉबी एटीएम में दस हजार रूपए मिले जिसे उन्होंने बैंक में ही जमा करवा दिए है। ईमानदारी की इस मिसाल पर मदन की हर तरफ भूरी-भूरी प्रसंशा हो रही है। हालांकि यूनियन बैंक की मुख्य शाखा हल्द्वानी की ओर से पता लगाने की कोशिश जारी है कि यह रूपए किस के हैं।