Breaking NewsCrimeNainitalUttarakhand
लालकुआंं ब्रेकिंग : तमंचा – कारतूस और अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
लालकुआं। कोतवाल लालकुआं सुधीर कुमार एवं एसएसआई रोहताश सिंह सागर के दिशा-निर्देशन में उप निरीक्षक संजय बृजवाल प्रभारी चौकी बिन्दुखत्ता लालकुआँ के नेतृत्व में चौकी क्षेत्रान्तर्गत सघन चेकिंग के दौरान चौकी पुलिस द्वारा इमलीघाट गौला नदी किनारे ढोरा डैम किच्छा निवासी एक व्यक्ति को 74 पाउच अवैध कच्ची शराब एवं 12 बोर के एक अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। कोतवाली लालकुआं में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
से कल अदालत मे पेश किया जायेगा। युवक का नां पिलिस ने नहीं बताया है।
पुलिस टीम में चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता संजय बृजवाल, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, आनन्द पुरी व तरुण मेहता शामिल थे।