कार्यों में समयबद्धता व गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखेंः दीपक रावत

बागेश्वर पहुंचे मंडलायुक्त, विभिन्न विकास कार्यो की समीक्षा की सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरमंडलायुक्त दीपक रावत ने मंगलवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए विभिन्न…

  • बागेश्वर पहुंचे मंडलायुक्त, विभिन्न विकास कार्यो की समीक्षा की

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
मंडलायुक्त दीपक रावत ने मंगलवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए विभिन्न विकास कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में विधायक कपकोट सुरेश गढिया भी मौजूद रहे। उन्होंने लोनिवि, पीएमजीएसवाई, एनएच, बीआरओ, जल जीवन मिशन, स्वास्थ, विद्युत, संचार व मुख्यमंत्री घोषणा आदि की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को विकास कार्यो में गुणवत्ता के साथ ही समयबद्धता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।

सड़क महकमे के 05 करोड़ से अधिक के सड़क कार्यो की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी रीना जोशी ने बताया कि जनपद में सडक महकमें के 25 कार्य योजनायें स्वीकृत हैं, जिसमें से लोनिवि के पांच कार्य हैं, 02 कार्य गतिमान हैं तथा 03 कार्य टैण्डर प्रक्रिया में है। 16 करोड़ से चैडीकरण एवं डामरीकरण गरूड़-कौसानी मार्ग की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने सडक के कलमठ एवं डामरीकरण कार्य 30 अक्टूबर तक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने वैबकॉस द्वारा जनपद मंे 18 पुल में से 05 पुलों में अभी तक कार्य प्रारंभ न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिये। साथ ही जनपद में सडक महकमों के स्वीकृत एवं निर्माणाधीन पुलों की नियमित समीक्षा करने के निर्देश जिलाधिकारी को दिये। उन्होंने एनएच की समीक्षा करते हुए बागेश्वर-बिलौना, कनगाडछीना 32 किमी0 स्वीकृत की डीपीआर भारत सरकार को भेजने तथा बैजनाथ-बागेश्वर फेज-वन, बागेश्वर-भराडी फेज-टू व भराडी रामगंगा पुल तक फेज-थ्री सडक चैडीकरण टू-लेन कार्यो का शीघ्रता से सर्वे करते हुए भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही करने के निर्देश बीआरओ को दिये।

जनपद में जल जीवन मिशन के अंतर्गत फेज-वन के कार्य पूर्ण कर लिये गये हंै तथा फेज-टू के सभी कार्यो के टैण्डर कर लिये गये है। मंडलायुक्त ने मंडलसेरा, जेठाई व खरही पंपिंग योजना आगामी मार्च तक पूर्ण करने के निर्देश पेयजल निगम को दिये। उन्होंने बीएसएनएल के अधिकारियों को जनपद में 37 प्रस्तावित टॉवरों को जन प्रतिनिधियों से समन्वय करते हुए उपयुक्त कनेक्विटी स्थानों पर स्थापित करने के निर्देश दिये। विद्युत विभाग के कार्यो ंकी समीक्षा करते हुए आयुक्त ने दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के तहत विद्युतीकृत ग्रामों की सूची मांगने के निर्देश जिलाधिकारी को दिये। जनपद में मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 110 मुख्यमंत्री घोषणायें हैं, जिसमें से 70 घोषणाओं पर शासन से स्वीकृत हुई हैं। मंडलायुक्त ने जिला चिकित्सालय में व्यवस्थाओं तथा बैड आदि की विस्तृत जानकारियां ली।

वहीं जन दबाव को देखते हुए बागेश्वर जिला चिकित्सालय को 200 बैड विस्तारित करने की जरूरत पर भी बल दिया। जिलाधिकारी रीना जोशी ने मंडलायुक्त को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन करते हुए सभी अधिकारी कार्यो में गति लाकर उन्हें पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनीता टम्टा सहित समस्त स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। इससे पूर्व आयुक्त श्री रावत ने विकास जिला कार्यालय के विभिन्न पटलों का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर। अभिलेखों को दुरस्त करने के निर्देश पटल प्रभारियों को दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *