सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने की गृह परीक्षाओं का परीक्षाफल घोषित हो गया है। परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र—छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
गत दिवस गृह परीक्षाओं का परीक्षाफल घोषित हुआ। जिसमें कई विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। श्रेष्ठ नंबर लाने वालों को प्रधानाचार्य बीके सिंह, पीटीए अध्यक्ष मोहन सिंह छिमवाल, एसएमसी अध्यक्ष तरुण कांडपाल ने होनहार छात्र—छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य बीके सिंह ने विद्यालय की समस्त उपलब्धियों को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि इसी शैक्षिक सत्र से विद्यालय में एनसीसी की इकाई प्रारम्भ हो जायेगी। पीटीए अध्यक्ष मोहन सिंह छिमवाल व एसएमसी अध्यक्ष तरुण कांडपाल ने विद्यार्थियों को शुभकामना दी। साथ ही आशा जताई कि भविष्य में भी विद्यार्थी श्रेष्ठ प्रदर्शन करके विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।
यह छात्र—छात्राएं हुए सम्मानित
सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में तनूजा जोशी, नियति सुयाल, नेहा, गंगा, हिमांशु दानी, रक्षिता जोशी, दिनेश कुमार आदि शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनोज गैड़ा ने किया। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।