सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिलाधिकारी विनीत कुमार ने जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए फिर प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति को होम आइसोलेशन में भेजने और होम आइसोलेट व्यक्तियों पर पैनी निगरानी रखी जाए। डीएम ने आज जिला कार्यालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग व नोडल अधिकारियों की बैठक लेते हुए यह निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस बीच लगातार जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ते जा रहा है। ऐसे में रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाना जरूरी है। उन्होंने नोडल अधिकारी को निर्देश दिए कि गूगल सीट के जरिये होम आइसोलेशन वाले व्यक्तियों का डाटा भलीभांति फीड किया जाए। जिसमें उनके सही मोबाइल नंबर व पता अंकित हो। साथ ही आइसोलेशन में रखे व्यक्ति को मिली एचआई किट व उसके परीक्षण का विवरण भी अंकित हो। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति होम आइसोलेशन में कोरोना संक्रमित पाया जाता है, तो उसे 10 दिनों तक होम आइसोलेशन में रखा जाए और साथ दिन होम क्वारंटाइन सबके लिए जरूरी किया जाए। इस दौरान यदि किसी व्यक्ति को स्वास्थ्य खराब होता है, तो संबंधित क्षेत्र के एमओआईसी से संपर्क कर उसके उपचार की व्यवस्था की जाए। डाक्टर की सलाह पर उसे कोविड केयर सेंटर या कोविड अस्पताल भेजा जाए। उन्होंने नोडल अधिकारी बीआरटी एवं सीआरटी को निर्देश दिए कि वे वे कंट्रोल रूम के माध्यम से होम आइसोलेशन वाले व्यक्तियों की जानकारी लेते रहें।
जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों से कहा कि वे आपसी समन्वय स्थापित कर दायित्वों का सजगता से निर्वहन करें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड केयर सेंटरों में आक्सीजन की कमी नहीं होने दें और निरंतर मॉनिटरिंग करते रहें। बैठक में एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, प्रभारी सीडीओ केएन तिवारी, सीएमओ डा. बीडी जोशी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वीके सक्सेना, मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्या, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, डा. एजेल पटेल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भावेश जगरिया, ई-डिस्ट्रिक मैनेजर रोहित बहुगुणा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Big Breaking Almora : महिला अस्पताल में प्रसव के लिए आई तीन महिलाओं की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
BAGESHWER NEWS: पिथौरागढ़ जनपद के कोरोना संक्रमित ने बागेश्वर में तोड़ा दम
SOMESHWER NEWS: कोरोना मरीज की मौत से व्यापार मंडल ताकुला का तीन दिन बाजार बंद रखने का फैसला
Almora News : पूर्व सैनिक व वीरांगनाओं के लिए Army canteen में Online booking सेवा शुरू
Bageshwer News: अराजक तत्वों ने तोड़ डाली सभासद की कार
Big Breaking : 24 घंटे में 3 हजार 285 की मौत, 3.62 लाख से अधिक संक्रमित, अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा