Bageshwar News: स्वास्थ्य मेलों का लाभ उठायें—बसंती देव

—जिले में स्वास्थ्य मेलों का आगाज—नुमाईशखेत में लगा जमावड़ासीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरआजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वास्थ्य मेलों का जिले में आगाज हो गया है।…

—जिले में स्वास्थ्य मेलों का आगाज
—नुमाईशखेत में लगा जमावड़ा
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वास्थ्य मेलों का जिले में आगाज हो गया है। नुमाइशखेत मैदान बागेश्वर में स्वास्थ्य विभाग ने नि:शुल्क स्वास्थ्य जागरूकता मेले का शुभारंभ अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देव, पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, जिलाधिकारी विनीत कुमार, ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व रिबन काटकर कर किया।

मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत बंसती देव ने कहा कि ऐसे स्वास्थ मेलों का दूरस्थ क्षेत्रों की जनता की लाभ मिल पायेगा। उन्होंने इन मेलों का अधिकाधिक लाभ लेने का आह्वान किया। पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने भी अधिक से अधिक लोगों से स्वास्थ मेलों की लाभ उठाने की बात कही। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य मेलों का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को विभिन्न तरह के संचारी व गैर संचारी रोगों के प्रति जनजागरूकता लाना है। उन्होंने कहा कि मेलों में न केवल जांच की जा रही है बल्कि अन्य सेवायें भी प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में जिला अस्पताल समेत गरूड़, काण्डा, कपकोट में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने के साथ ही आईसीयू बैड बढाये गये हैं। डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ भी किया गया हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी जनपद भी स्वास्थ सुविधायें और अधिक मजबूत हो इस दिशा में कार्य किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनीता टम्टा ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख नाक कान गले से संबंधित जांच, दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया, आंखों की जांच के साथ ही तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव, कैंसर नियंत्रण, रक्तदान और अंगदान के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।

इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मेले में एसपी अमित श्रीवास्तव, एडीएम चन्द्र सिंह इमलाल, एसडीएम हरगिरि, जिपं सदस्य नवीन, सीईओ जीएस सौन, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. दीपक कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश पोखरिया, डॉ. प्रमोद जंगपांगी, किशन सिंह मलडा सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि व आमजन मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन दीप जोशी ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *