वैण्डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता में टैगोर हाउस का कब्जा

हल्द्वानी। वैण्डी क्रिकेट ग्राउंड में पिछले तीन दिनों से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच पर टैगोर हाउस ने अपना कब्जा जमाया है। फाइनल…




हल्द्वानी। वैण्डी क्रिकेट ग्राउंड में पिछले तीन दिनों से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच पर टैगोर हाउस ने अपना कब्जा जमाया है।

फाइनल मैच टैगोर हाउस व रमन हाउस के बीच खेला गया था। काफी रोमांचक मुकाबले में टैगोर हाउस 11 रन से जीता। मैच में टैगोर हाउस ने 20 ओवर में 219 रन बनाए। जिसके जवाब में रमन हाउस ने 19.2 ओवर में 209 रन ही बना पाई।

इसके पहले सेमीफाइनल मैंच रमन हाउस व अशोका हाउस के बीच रहा। जिसमें रमन हाउस ने 8 विकेट से मैच जीत लिया व दूसरा मैच टैगोर व शिवाजी हाउस के बीच हुआ। जिसमें टैगोर हाउस ने 22 रन से मैच जीत लिया।

विद्यालय के निदेशक डॉ. विकल बवाड़ी ने सभी बच्चों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया। पुरस्कार पाने वाले बच्चों में सौरभ बिष्ट, मृत्युंजय रैकवाल, गौतम पचवाड़ी, विहान बवाडी, पारस, मोहम्मद राफे, ध्रुव, प्रियांशु, लोकेश, खुशी, फहीम, अनिकेत, दीपक, करन रहे। अंपायरिंग सौरभ सनवाल एवं जसवीर सिंह द्वारा की गई व विमल बृजवासी स्कोरर रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *