अल्मोड़ा न्यूज: हद है, कोरोना का इतना हो—हल्ले के बाद भी लापरवाही, एक हफ्ते में करीब दो हजार लोगों पर कार्रवाई और 3.36 लाख रुपये जुर्माना वसूला
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जहां एक ओर कोरोना संक्रमण के प्रसार की आशंका बढ़ी है और हर स्तर से सतर्क रहने की हिदायत दी जा रही है, लेकिन फिर भी लोग सामाजिक दूरी का पालन करने और मास्क पहनने में आनाकानी दिखाकर लापरवाही बरत रहे हैं। पुलिस द्वारा हर रोज ऐसे अधिसंख्य लोगों को पकड़ा जा रहा है। जिनका चालान भी किया जा रहा है, मगर संख्या लापरवाहों की संख्या कम होती नहीं दिखती। एक हफ्ते के भीतर ही जिले में पुलिस ने कोविड—19 के नियम तोड़ते लगभग दो हजार लोग पकड़े। जिनसे 3.36 लाख रुपये का अर्थदंड वसूला गया है।
एसएसपी पीएन मीणा के निर्देश पर जिले में हर थाना व चौकी स्तर पर कोविड—19 के नियम तोड़ने वालों पर निगाह रखी जा रही है और जो पकड़ में आ रहे हैं, उनका चालान कर अर्थदंड वसूला जा रहा है और उन्हें नियम पालन की सख्त हिदायत दी जा रही है। इसी क्रम में गत 22 नवंबर से आज तक करीब एक सप्ताह के अंदर जिले में ऐसे 1991 लोग पकड़ में आए। इनमें से 1375 लोग बिना मास्क के घूमते मिले और 616 लोग सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे थे। महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए इनसे कुल 3,36,600 रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया।