लालकुआं न्यूज : वन अधिकारियों ने पकडा अवैध खनन में लिट ट्रक
लालकुआं। तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के अंतर्गत अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये आज सायं 6 बजे प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार के निर्देशन में डौली रेंज लालकुंआ के वनकर्मियों द्वारा हल्द्वानी -किच्छा राजमार्ग में स्थित शान्ति पुरी बैरियर में नियमित जांच के दौरान डंपर, वाहनपंजीकरण संख्या uk 04 CB 2867 को को पकड़ लिया। उक्त वाहन दिनाक 19 जनवरी को गौला नदी के बेरी पड़ाव खनन गेट से निर्गत रेता रॉयल्टी की आड़ में 10mm उपखनिज की अवैध निकासी कर रहा था। वाहन को लालकुंआ रेंज परिसर में लाकर सीज़ कर दिया गया है।

चालक तथा अज्ञात वाहन स्वामी विरुद्ध उपखनिज का अवैध अभिवहन करने पर वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत वन अपराध दर्ज कर लिया गया है। वन क्षेत्राधिकारी,डौली रेंज अनिल जोशी ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है ।उन्होंने बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार के निर्देशन में अवैध खनन तथा अवैध पातन के विरुद्ध भविष्य में भी कठोर कार्यवाही की जायेगी। टीम में रेंजर अनिल जोशी डिप्टी रेंजर मनोज जोशी , वन दरोग़ा दिनेश पंत , मनोहर जोशी, अर्जुन भाकुनी किशन राम, मटरू शामिल थे।