Bageshwar Breaking: यहां एक ही गांव के दो नाबालिग बच्चे लापता, गुमशुदगी दर्ज

सीएनई रिपोर्टर, कपकोट (बागेश्वर)
यहां दो नाबालिग तीन दिन से लापता है। उनके परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। नाबालिग बेटों के एकाएक लापता होने से परिजन बेहद परेशान हैं।
यहां बड़ी पन्याली निवासी हेमा देवी पत्नी भगवत सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 30 दिसंबर को दीपक सिंह (11 वर्ष) और गांव का नामेश सिंह पुत्र देव सिंह (16 वर्ष) लापता हो गए। ये दोनों बच्चे राजकीय इंटर कालेज शामा में अध्यनरत हैं। उनकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन कहीं भी कोई पता नहीं चला।
थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि धारा 365 में अज्ञात के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर दिया गया है। उपनिरीक्षक विवेक चंद्र को इस मामले की विवेचना सौंपी है। साथ ही सभी थाना, चौकी, डीसीआरबी, आरटी सैट, आरजी को अलर्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दो माह पूर्व भी यह बच्चे घर से भाग गए थे। जिन्हें पुलिस ने बरामद किया था।