Big Breaking – अल्मोड़ा : खाई में जा गिरी आल्टो, कार चालक गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया

सोमेश्वर/अल्मोड़ा। यहां एक आल्टो कार मैगड़ी के निकट अचानक असंतुलित होकर खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को यहां जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे सीटी स्कैन के लिए बेस भेजा दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनान क्षेत्र अंतर्गत तोक दूणी की ग्राम मैगड़ी निवासी विशन सिंह उम्र 58 वर्ष पुत्र दीप सिंह आज अपनी आल्टो कार संख्या यूके 01टीए 3671 से किसी सवारी को सोमेश्वर छोड़कर वापस अपने घर आ रहे थे। अचानक उनके गांव के निकट ही मैगड़ी के पास टैक्सी असंतुलित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। आस—पास के ग्रामीणों की मदद से लहुलुहान हालत में वाहन चालक को कार से बाहर निकाल सड़क तक लाया गया। इसके बाद परिजन व अन्य लोग उसे जिला अस्पताल ले आये। चिकित्सकों के मुताबिक घायल व्यक्ति के सर पर चोट आई है, जिस आधार पर उसकी हालत गंभीर मानी जा रही है। फिलहाल घायल का बेस में सीटी स्कैन होगा। इसके बाद यदि आवश्यकता पड़ी तो हायर सेंटर रेफर कर दिया जायेगा।