बिग ब्रेकिंग : फिर 04 स्कूली छात्रों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, होम क्वारंटीन

- एक सप्ताह में 09 छात्र आये संक्रमण की चपेट में
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी
क्षेत्र में कोरोना संक्रमण दोबारा रफ्तार पकड़ने लगा है, जिससे स्वास्थ्य महकमा भी चिंतित है। यहां राजकीय इंटर कालेज रातीघाट तें पुन: 04 छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इन सभी छात्रों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। बीते एक सप्ताह में ही यहां कुल 09 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
उल्लेखनीय है कि कि गरमपानी, रातीघाट आदि क्षेत्र में कोरोना संक्रमण एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है। गत दिनों स्वास्थ्य विभाग की ओर से कराई गई सैंपलिंग की रिपोर्ट आई है। जिसमें जीआईसी रातीघाट में 04 छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
नोडल अधिकारी मदन गिरी ने बताया कि जिन छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें 01 रातीघाट, 01 हरतपा, 01 गरमपानी व 01 छात्रा पुराना चौरसा का है। इन सभी छात्रों की कांटेक्ट हिस्ट्री की भी जांच की जा रही है। सभी को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
इधर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश पंत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार स्थिति पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने आम लोगों से अपील करी कि कोरोना संक्रमण कम होने के बावजूद सावधानी रखना नहीं छोड़ें।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : दिल का दौरा पड़ने से सीआरपीएफ जवान की मौत
दुर्घटना: बागेश्वर में रात गोमदी नदी में गिरी कार, कार चालक की मौत