AccidentBreaking NewsPauri GarhwalUttarakhand
Uttarakhand : पहाड़ में वाहन दुर्घटनाग्रस्त; युवक की मौत, एक घायल

Uttarakhand News | रुद्रप्रयाग जिले के भुनका नामक स्थान पर सोमवार को एक वाहन (UK07TB 8937) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना पर SI भगत सिंह SDRF रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हादसे में एक व्यक्ति प्रीतम सिंह (24 वर्ष) ग्राम भुनका, रुद्रप्रयाग की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सूरज सिंह (35 वर्ष) ग्राम – भुनका रुद्रप्रयाग घायल हो गया जिसे टीम ने रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा। वहीं मृत व्यक्ति का शव रेस्क्यू कर पुलिस को सौंप दिया।
बता दें कि, आज सुबह ही पिथौरागढ़ जिले के एंचोली क्षेत्रान्तर्गत अडोली के पास छोलिया नृतकों को ले जा रहा वाहन (UK05TA- 2683) गहरी खाई में गिरा गया। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार गंभीर घायल है जिन्हें रेस्क्यू कर तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। पूरी खबर यहां पढ़ें Click Now