व्यापारी से अभद्रता करने वालों पर हो कार्रवाई

नारायण सिंह रावत
सितारगंज। रामनगर के व्यापारी के साथ अभद्रता कर जबरन दुकान बंद कराने से सितारगंज के व्यापारियों में रोष है। व्यापारियों ने आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है। देवभूमि व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की बैठक जिला महामंत्री महेश मित्तल के कार्यालय पर हुई। जिसमें रामनगर के सम्मानित व्यापारी मनमोहन अग्रवाल की दुकान को पुलिस प्रशासन की और से जबरन बंद कराने की निंदा की गई।
जिला महामंत्री महेश मित्तल ने कहा कि व्यापारी हमेशा पुलिस व प्रशासन को सदैव सहयोग करता रहा है, परन्तु किसी भी अधिकारी द्वारा व्यापारी का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जल्दी ही एक शीर्ष नेतृत्व उच्च अधिकारियों से मिलकर अभद्रता करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही व भविष्य में ऐसी कोई पुनरावृत्ति न हो को लेकर उक्त प्रकरण से संबंधित उच्च अधिकारियों से वार्ता करेगा।
नगर अध्यक्ष नीटू तनेजा ने कहा कि मनमोहन अग्रवाल व्यापारिक संगठन के संरक्षक है ऐसी घटनाओं से व्यापारियों के दिल में प्रशासन की छवि से आघात पहुंचता हैं जिसका असर तमाम ऐसे पुलिसकर्मी जो कि पूर्ण ईमानदारी से कार्य करते हैं उन पर पड़ता है इस मौके पर नत्थूलाल गोयल, बजरंग गर्ग, जसवीर सिंह, जोगेन्द्र सिंह, जिला सचिव जोगा सिंह व रितेश गोयल थे।