Tehri GarhwalUttarakhand
टिहरी : भारी बारिश से उफान पर आया गदेरा, घूमने आए 100 से अधिक पर्यटक फंसे

Tehri News | भारी बारिश के बाद टिहरी जिले में धनोल्टी तहसील के सीतापुर के पास एक अस्थायी पुल क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे क्षेत्र में घूमने आए पर्यटक फंस गए।
सूचना पर उत्तराखंड पुलिस, एसडीआरएफ तुरंत नदी क्षेत्र में पहुंची और रस्सी की मदद से 100 से अधिक पर्यटकों को सुरक्षित बचाया। धनोल्टी के एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान ने बताया कि रविवार शाम लगभग 5:30 बजे देहरादून के रायपुर से पर्यटक घूमने आए थे।