BageshwarReligionUttarakhand
बागेश्वर न्यूज : मालूझाला पंचायत के तालर गांव के भगवती माता मंदिर में सफाई एवं पौधारोपण अभियान
बागेश्वर। बागेश्वर के अंतर्गत ग्रामसभा मालूझाल के ग्राम तालर के युवाओं द्वारा हरेले के पर्व पर भगवती मन्दिर प्रांगण में स्वच्छता तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोतित किया। युवाओं ने सभी से धरती को हरा भरा रखने की मुहिम में जुड़ने को कहा । वृक्षारोपण करने वालों में छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी, सुमित जोशी, देवेश जोशी, अनिल जोशी, रोहित जोशी, योगेश जोशी, हेम जोशी,भानु जोशी, सुरेश चंद्र जोशी, हेम चन्द्र जोशी, कपिल जोशी, कल्पना जोशी, बृजेश जोशी व गिरीश जोशी आदि मौजूद रहे ।