चालान से बचने को नहीं, अपनी सुरक्षा के लिए पहनें हेलमेट: चैकी इंचार्ज

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी
क्वारब चैकी इंचार्ज गोविंदी टम्टा ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों की ख़बर ली। इस दौरान हाईवे से गुजरने वाले तमाम दोपहिया वाहनों की चेकिंग भी की गई और नियमों का उल्लंघन करने वालों से दो हजार रूपये का अर्थदंड भी वसूला।
रविवार को क्वारब चैकी इंचार्ज गोविंद टम्टा ने पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाते हुए हाईवे पर बगैर हेलमेट व बिना जरूरी कागजातों के चल रहे दोपहिया वाहन चालकों के चालान किये। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। कहा कि अकसर देखने में आता है कि कुछ लोग दोपहिया वाहन में दो से अधिक सवारी बैठा लेते हैं या फिर बिना हेलमेट और कागज के ही चलते हैं। हेलमेट अपनी सुरक्षा के लिए होता है। आए दिन होने वाले सड़क हादसों में बहुत से लोगों की जान सिर्फ इसलिए ही चली जाती है, क्योंकि वह बिना हेलमेट के चलते हैं। उन्होंने कहा कि चैकी पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर उनके साथ कांस्टेबल गोपाल बिष्ट व प्रेम कुमार भी मौजूद थे।