हल्द्वानी न्यूज : बाजार बन्द होगा तो सैनेटाइजेशन करवाना ना भूले सरकार

हल्द्वानी। मटर गली व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली व महामंत्री पंकज गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से मांग की गई है यदि राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जिले में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जाता है तो हम सभी व्यापारी वर्ग मांग करते हैं कि बाजारों में दुकानों के आसपास स्वास्थ्य सुरक्षा के हिसाब से सेनीटाइज कराया जाए। साफ सफाई के साथ-साथ दवाओं का भी छिड़काव किया जाए। कोविड 19 के संवेदनशील इलाकों में भी छिड़काव किया जाए।
बरसात के इस मौसम में मलेरिया-डेंगू भी अपने पैर पसार सकता है, इससे भी आम जनमानस को निजात दिलवानी है। हम सभी इस महामारी से त्रस्त हैं । इस बीमारी से हमें लड़ना है चाहे वह हमारा व्यापारी या कारोबारी हो, जो अति आवश्यक सेवाएं दे रहे हैं हमें उन सभी पर गर्व है। जो लोग अपने परिवार की परवाह किए बिना मानव धर्म की सेवा करने में लगे हैं । हमारे डॉक्टर नर्स वार्ड बॉय जिला प्रशासन नगर प्रशासन राज्य प्रशासन हमारे सम्मानित पत्रकार रिपोर्टर बंधु एवं समाजसेवी व ट्रांसपोर्टर सभी काम तहे दिल से सम्मान करते हैं । कोविड-19 कोरोना वायरस को हम सब ने मिलकर हराना है। हमें खुद से भी ध्यान रखना है ।
? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?