हल्द्वानी : ‘आप’ प्रत्याशी समित टिक्कू और उनकी पत्नी स्मृति ने कराया नामांकन
हल्द्वानी। विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को हल्द्वानी सीट पर दो लोगों ने पर्चा दाखिल किया। इसमें आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी समित टिक्कू और उनकी पत्नी स्मृति टिक्कू शामिल रहे। स्मृति टिक्कू ने विकल्प प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराया है।
आप प्रत्याशी समित टिक्कू ने नामांकन के दौरान 20.20 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति का ब्योरा दिया है। साथ ही आपदा प्रबंधन एक्ट और अतिक्रमण मामले में विरोध के दौरान खुद पर मुकदमा दर्ज होने की सूचना दी है। स्मृति टिक्कू ने भी 20.20 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति का ब्योरा दिया है। जबकि, उन पर किसी भी प्रकार का कोई मुकदमा नहीं है। News WhatsApp Group Join Click Now
वहीं सोमवार को नामांकन कराने आए एक अन्य प्रत्याशी को कागज पूरे न होने पर वापस लौटना पड़ा। इधर, नैनीताल जिले की सभी 6 विधानसभा सीट पर 5 लोगों ने नामांकन कराया। जबकि 32 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा है।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : कांग्रेस की दूसरी सूची में तीन महिलाओं को मिली जगह, यहां से लड़ेंगी चुनाव
उत्तराखंड कांग्रेस ने जारी की 11 प्रत्याशियों की दूसरी सूची – हरीश रावत यहां से लड़ेंगे चुनाव