SBI ने निभाया कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व, भेंट की 05 फोल्डिंग व्हीलचेयर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय 2 अल्मोड़ा ने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के अंतर्गत 05 फोल्डिंग व्हीलचेयर भेंट की।

जिनमें से 2 व्हीलचेयर गोवर्धन तिवारी राजकीय बेस चिकित्सालय को, 01 व्हीलचेयर पंडित हरगोविंद पंत जिला चिकित्सालय को तथा 2 राजकीय महिला चिकित्सालय अल्मोड़ा को भेंट की गई।
इस कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक की क्षेत्रीय प्रबंधक बबीता कुमार, प्रबंधक मानव संसाधन दीपक नागर, मुख्य प्रबंधक अशोक कुमार आनंद, मुख्य प्रबंधक विकास कुमार भालोटिया, सेवानिवृत्त उप प्रबंधक मोहन चन्द्र कांडपाल उपस्थित थे। राजकीय महिला चिकित्सालय की डॉ० प्रीती पंत (सीएमएस), पंडित हरगोविंद पंत जिला चिकित्सालय से डॉ० एके जोशी (प्रभारी पीएमएस) और गोवर्धन तिवारी बेस चिकित्सालय से हेम बहुगुणा तथा अन्य गणमान मौजूद थे। डॉ० आरसी पंत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भारतीय स्टेट बैंक को व्हीलचेयर भेंट करने के लिए धन्यवाद दिया तथा यह भी कहा की भारतीय स्टेट बैंक समय समय पर इस तरह के सामाजिक कार्य करता रहता है जो कि सराहनीय है।
उल्लेखनीय है कि कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) Corporate social responsibility (CSR) एक प्रबंधन अवधारणा है। यह बताती है कि एक कंपनी पर्यावरण और सामाजिक उपायों के माध्यम से समुदायों और समाज की भलाई में कैसे योगदान देती है।