Breaking NewsDehradunUttarakhand

सीएम धामी का बड़ा फैसला, अब होटलों या निजी स्थानों में नहीं होंगे सरकारी कार्यक्रम


देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी खर्च को कम करने और फिजूलखर्ची को रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया है। सीएम धामी ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि सरकारी कार्यक्रम राजधानी में होटलों या अन्य निजी स्थानों के बजाय मुख्य सेवक सदन में कार्यक्रम आयोजित कराएं जाये। साथ ही इस व्यवस्था को सभी जिलों में इसे लागू करने को कहा है।

मुख्यमंत्री ने आज शनिवार को स्वंय ट्वीट कर कहा है कि, सरकारी खर्चे को कम करने की दिशा में कदम उठाते हुए मैंने राजधानी में होटल या अन्य निजी स्थानों पर आयोजित होने वाले सरकारी कार्यक्रमों को मुख्य सेवक सदन में आयोजित किए जाने हेतु मुख्य सचिव को निर्देशित किया है साथ ही सभी जनपदों में भी यही कार्यप्रणाली लागू करने के लिए कहा है।

फिजूलखर्ची रोकने की दिशा में सीएम धामी का यह कदम तभी सार्थक साबित होगा जब सरकारी मशीनरी के साथ भाजपा संगठन भी अपने कार्यक्रम भव्य होटल व रिजॉर्ट में करने के बजाय सरकारी ऑडिटोरियम व हाल में करें।

https://twitter.com/pushkardhami/status/1545693229231644673
हल्द्वानी-नैनीताल हाईवे पर हुआ बीचो बीच गड्ढा, जलभराव से घरों में घुसा पानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
5G नेटवर्क से बदल जाएगा मोबाइल की दुनिया का अनुभव दिल थाम कर देखें तस्वीरें – नोरा फतेही ने ट्रांसपेरेंट ब्लैक टॉप और ब्रालेट में दिए सिज़लिंग पोज़ boAt ने लॉन्च किया Airdopes 191G गेमिंग TWS ईयरबड्स, चलेंगे 30 घंटे तक व्हाइट सूट-झुकी नजरें, सिंपल लुक में भी Shehnaaz Gill ने ढाया कहर बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन ने लांच किया फिटनेस ब्रांड ‘द ट्राइब’ कैटरीना, दीपिका को पीछे छोड़, तेजस्वी प्रकाश ने इंस्टाग्राम पर बनाया नया रिकॉर्ड
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती