सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आज प्रसिद्ध श्री ज्योतिर्लिंग जागेश्वर धाम में जिला प्रशासन, जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति, पुजारी समुदाय, स्थानीय जन प्रतिनिधि तथा स्थानीय जनता द्वारा संयुक्त रूप से श्रावण मेले का सांकेतिक उद्घाटन किया गया। पूजा—हवन यज्ञ एवं पौधारोपण के साथ इसका शुभारंभ हुआ। इस उपलक्ष्य में विश्व कल्याण और कोरोना महामारी से निजात की कामना की गई।सांकेतिक उद्घाटन समारोह में तहसीलदार भनोली कुलदीप पांडे, नायाब तहसीलदार दीवान सिंह सलाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भनोली तहसील, राजस्व उप निरीक्षक गोपाल सिंह बिष्ट, जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के प्रबंधक एवं पुजारी प्रतिनिधि भगवान भट्ट, पूर्व ग्राम प्रधान हरि मोहन भट्ट, सोनू भट्ट, देवकीनंदन भट्ट, कमल नाथ के साथ साथ मंदिर के पुजारी लक्ष्मी दत्त भट्ट, शुभम भट्ट, हेमंत भट्ट, बसंत बल्लभ भट्ट, दीपक भट्ट, नीरज भट्ट, गोकुल भट्ट, तारु भट्ट, लीला भट्ट, गिरीश भट्ट, कैलाश भट्ट, निर्मल भट्ट, कमल संवाल, नवीन भट्ट, कौश्तुभानंद भट्ट, गोपाल भट्ट, फॉरेस्ट गार्ड जेएस रावत आदि कई लोग शामिल हुए।