अल्मोड़ा : आत्मनिर्भर बने पनुवानौला के व्यापारी ! नही पहुंचा सफाई कर्मी तो पूरी बाजारा में खुद लगाया झाडू, कीटनाशक का भी छिड़काव

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा30 अगस्त, 2020 पनुवानौला/अल्मोड़ा। यदि हर छोटे—बड़े कार्यों के लिए दूसरों पर निर्भर रहने की आदत पड़ जाये तो कभी परिस्थितियां विपरीत होने…


सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा
30 अगस्त, 2020

पनुवानौला/अल्मोड़ा। यदि हर छोटे—बड़े कार्यों के लिए दूसरों पर निर्भर रहने की आदत पड़ जाये तो कभी परिस्थितियां विपरीत होने पर दिक्कतें पैदा हो जाती हैं। यही कारण है कि प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत का नारा दिया है, जिसे कार्यरूप में परिणित करते हुए पनुवानौला के व्यापारियों ने सफाई कार्य की कमान स्वयं अपने हाथ ले ली है। व्यापारियों ने इसके लिए सफाई कर्मी पर निर्भर रहने की बजाए आज रविवार को स्वयं पूरे बाज़ार में झाडू लगाया और कचरा साफ किया।
उल्लेखनीय है कि पनुवानौला में काफी समय पूर्व सभी व्यापारियों ने मिलकर एक सफाई कर्मचारी की नियुक्ति की थी। शुरूआत में सब कुछ ठीक—ठाक चला, किंतु लॉकडाउन के बाद से उक्त कर्मचारी अपने गांव से वापस नही लौटा। जिस कारण दिक्कतें पेश आने लगी। इन हालातों में सभी व्यापारियों ने फैसला लिया कि आत्मनिर्भरता अपनाते हुए स्वयं बाजार की सफाई करेंगे। जिसके तहत आज आज माह के अंतिम रविवार को मासिक बन्दी के दौरान पनुवानौला बाजार की उन्होंने खुद ही सफाई की। इस दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी किया गया। व्यापारियों ने सभी से अपील करी कि कूड़े को निस्तारण हेतु बनाये गए गड्ढे में ही डालें। यदि किसी ने गंदगी फैलाई और निर्धारित स्थान पर कचरा नहीं डाल तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्य्क्ष गोपाल सिंह मेहता, महामंत्री मनीष नेगी, दीपक सुयाल, रवि बनौला, जगदीश गैड़ा, किरन विनवाल, राजेंद्र सिंह राणा, दीपक सिंह, पंकज सिंह, अंकित बनौला, राहुल सुयाल, अमित गैड़ा, बब्लू नेगी, अमरनाथ राणा, दीवान सिंह, सोनू सुयाल, अर्जुन सिंह, गुड्डू गैड़ा, नीरज गैड़ा, गोपाल सिंह सहित सभी व्यापारी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *