Bageshwar News: कड़ाके की ठंड में स्वीप टीम ने मतदान के लिए किया जागरूक

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरकड़ाके की ठंड के बीच स्वीप टीम ने शुक्रवार को लाहुर घाटी के जाख, दाड़िमखेत, सलानी, गनीगांव, जखेड़ा आदि स्थानों पर मतदान के…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कड़ाके की ठंड के बीच स्वीप टीम ने शुक्रवार को लाहुर घाटी के जाख, दाड़िमखेत, सलानी, गनीगांव, जखेड़ा आदि स्थानों पर मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर 1950 का प्रचार प्रसार किया। टीम ने 14 फरवरी को सुबह 8 से शाम 6 बजे तक मतदान के समय की जानकारी दी।

वृद्ध व दिव्यांगों को वोट के लिए डोली के जरिए बूथ तक पहुंचाने की अपील की। स्वयंसेवी एनएसएस और एनसीसी को बूथ वार निर्धारण मतदाता पर्चो का विवरण सीखाया। वोटिंग के दौरान किसी भी परेशानी व सहायता के लिए स्वीप टीम को सहयोग करेंगे। बूथों पर मास्क सैनिटाइजर, गलब्ज के साथ मास्क व आवश्यक सामग्री का वितरण किया। शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ व हस्ताक्षर अभियान चलाया।इस दौरान क्विज, स्लोगन, रंगोली, पोस्टर आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। इस दौरान उमेश जोशी, शंकर लाल टम्टा, सुरेश खोलिया, अनिल पांडे, प्रमोद जोशी, दुर्गा लाल, सुनील भट्ट आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *