HomeUttarakhandBageshwarBageshwar News: स्वजल परियोजना के कर्मचारियों ने पेयजल मंत्री को विस्तार से...

Bageshwar News: स्वजल परियोजना के कर्मचारियों ने पेयजल मंत्री को विस्तार से सुनाया दुखड़ा, समस्याएं सुलझाने की गुहार, मंत्री ने निदेशक व सचिव को दिए निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
स्वजल परियोजना के जनपद अल्मोड़ा एवं बागेश्वर के कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री विशन सिंह चुफाल से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के निदान की मांग की।

Ad Ad

संघ के जिलाध्यक्ष गिरिजा भट्ट के नेतृत्व में संघ पदाधिकारियों ने पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री से विस्तृत रूप में विभाग द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों के संबंध में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि स्वजल के विभागीय कर्मचारियों द्वारा वर्तमान में प्रधानमंत्री के मिशन मोड में संचालित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के अंतर्गत जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) दूसरे चरण के विभिन्न कार्यों का क्रियान्वयन एवं संचालन किया जा रहा है। जिसमें बाबजूद उन्हें मार्च 2021 से वेतन भत्तों का भुगतान नहीं हो पाया, मार्च 2020 से कर्मचारियों के वेतन भत्तों में की गई। भारी भरकम कटौतियों के साथ-साथ विभागीय कर्मचारियों के विगत दो ढाई वर्षो से निदेशालय स्तर पर लंबित अन्य भत्तों का भुगतान नहीं होने से उन्हें आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है।

कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि विगत दो ढाई वर्षो से कार्मिकों के अन्य भत्तों का भुगतान भी निदेशालय स्तर लंबित है एवं प्रदेशभर के समस्त विभागीय कर्मचारियों को विगत 5 माह से किसी भी प्रकार का कोई वेतन भत्तों का भुगतान नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के प्रति उदासीनता बरतते हुए उनके मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। जिससे वे हतोत्साहित हो रहे हैं। जिसका ​विपरीत असर संचालित कार्यक्रमों पर पड़ने की संभावना है।

पेयजल मंत्री द्वारा कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल निदेशक स्वजल एवं सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग उत्तराखंड शासन को दूरभाष पर निर्देशित किया गया कि तत्काल कार्मिकों के वेतन भत्तों में की गई कटौती के आदेश को तत्काल निरस्त करते हुए वेतन भत्तों का भुगतान पूर्व की भांति यथावत करने के आदेश दिए। साथ ही निदेशालय स्तर पर लंबित अन्य भत्तों का भी भुगतान करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।

जिस पर जिला अल्मोड़ा एवं बागेश्वर के कर्मचारी संघ के समस्त कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने मंत्री का आभार व्यक्त किया। कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष मनीष दुमका, जिला संगठन मंत्री धर्मपाल कार्की, जिला संयोजक संजय ओझा, गिरिजा भट्ट, जिला कोषाध्यक्ष संजय बिष्ट, अमिताभ राणा, जिला उपाध्यक्ष किशन नेगी, आरपी भट्ट, ध्यान चंद लोहानी, आनंद खोलिया, पूरन टंगड़िया आदि शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments